1 हैंडसेट और 2 मोबाइल नंबर
मोबाइल फोन की दुनिया में जबर्दस्त धमाका हुआ है। वैल्यू ऐडेड सर्विस से संबंधित इस धमाके ने ड्यूअल मोड फोन के जरिये दस्तक दी है। ड्यूअल मोड फोन बोले तो एक मोबाइल फोन में एक साथ 2 कनेक्शन। यूं कहें कि एक हैंडसेट में एक साथ 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल करना अब मुमकिन हो गया है। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी स्पाइस ने बुधवार को ऐसे 2 हैंडसेट मार्केट में पेश कर दिए। सूत्रों का कहना है कि टाटा टेलिसर्विसेज ने भी ऐसे हैंडसेट मुहैया कराने की तैयारी कर ली है। टाटा
काफी जल्द इसका औपचारिक ऐलान करेगी। टाटा के ड्यूअल मोड हैंडसेट को सैमसंग ने तैयार किया है।
ड्यूअल मोड मोबाइल फोन
इसकी खासियत यह है कि इसमें 2 तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों सिम कार्ड जीएसएम के हो सकते हैं या फिर एक सिम जीएसएम और दूसरा सीडीएमए का हो सकता है। स्पाइस ने डी 88 और डी 80 नाम के 2 हैंडसेट लॉन्च किए हैं। डी 88 में एक सिम कार्ड सीडीएमए का लगेगा और दूसरा जीएसएम का। डी 80 में दोनों सिम जीएसएम के लगेंगे। इस तरह एक ही फोन में दो मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक टाटा टेलिसर्विसेज के ड्यूअल मोड मोबाइल फोन में भी 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इनमें एक तो टाटा का सीडीएमए सिम कार्ड होगा और दूसरा जीएसएम कार्ड। पर इस हैंडसेट में एक साथ दोनों नंबर काम नहीं कर पाएंगे। इसमें एक सिम को निकालकर दूसरा सिम डालने पर ही दूसरा नंबर काम करेगा।
दोहरा फायदा
एक अनुमान के मुताबिक देश के करीब 8 फीसदी टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स 2 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर तौर पर इसके लिए उन्हें 2 हैंडसेट रखने पड़ते हैं। आमदनी और लोगों की जरूरतें बढ़ने की वजह से आने वाले दिनों में ऐसे सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों की नजर इसी बाजार पर है। ड्यूअल मोड फोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कंस्यूमर के दूसरे हैंडसेट रखने या खरीदने की मजबूरी को पूरी तरह खत्म कर देता है।
No comments:
Post a Comment